प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का सोने व चांदी के जेवरात किसी ने गायब कर दिया है। वाराणसी निवासी रघुनंदन गुप्ता ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक यात्रा के दौरान रात में भोजन करने के बाद सभी यात्री करीब रात 10:30 बजे सो गए। सुबह करीब आठ बजे प्रयागराज जंक्शन पार करने के बाद जब नींद खुली तो उनकी पत्नी के काले रंग के बैग से एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी तथा आठ हजार रुपये नकद गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...