औरैया, नवम्बर 30 -- रुरुगंज। कुदरकोट थाना पुलिस ने शनिवार को औरैया-इटावा बॉर्डर पर बड़े स्तर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसपी अभिषेक भारती के निर्देश पर हुई। इसका उद्देश्य यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और संदिग्ध वाहनों की निगरानी बढ़ाना था। कुदरकोट प्रभारी थानाध्यक्ष रामबालक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास संयुक्त अभियान चलाकर हर गुजरने वाले वाहन की गहनता से जांच की। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को तुरंत रोका गया और नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में कुल 10 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट, तेज रफ्तार, कागजातों की कमी और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। टीम ने कई वाहनों के दस्तावेज चेक किए औ...