औरैया, नवम्बर 16 -- अछल्दा, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चार पहिया वाहन का अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। जोरदार टक्कर के बावजूद कार में सवार पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने राहत कार्य किया और वाहन को दूसरी गाड़ी से टचिंग कर भिजवाया। घटना सुबह करीब पौने 10 बजे किलोमीटर संख्या 268 पर छछूंद गांव के पास हुई। रंजीत कुमार परिवार के साथ कानपुर से आगरा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कार का टायर फट गया, जिससे तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी और सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार रंजीत कुमार की पत्नी सरन्या मोहन, भतीजी आर्चा, बेटी नक्षत्रा और बेटा निवेद सुरक्षित रहे। घटन...