बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। किसान के लिए मिट्टी का स्वास्थ्य जानना बेहद जरूरी है। अगर किसान तकनीक से नहीं जुडे़गा तो वही पिछड़ जाएगा। जिले की सभी चीनी मिल किसानों की मिट्टी की जांच करेंगी और किसानों को उनकी मिट्टी का स्वास्थ्य बताएंगी। बुंदकी और चांगीपुर चीनी मिल में मृदा परीक्षण लैब स्थापित होगी और किसानों के खेतों से मिट्टी का नमूना लेकर मिट्टी की जांच कराई जाएंगी। यूं तो किसान अपनी मिट्टी की जांच करा रहे हैं लेकिन अब चीनी मिल भी मृदा परीक्षण लैब में किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करेंगी। बुंदकी और चांगीपुर चीनी मिल भी मृदा परीक्षण लैब लगा रही है। अन्य चीनी मिलों के पास तो अपनी लैब है। बुंदकी चीनी मिल और चांगीपुर चीनी मिल भी जल्द ही अपनी मृदा परीक्षण लैब में किसानों की मिट्टी की जांच करांएगी। इससे किसानों को फायदा होगा। बुंदकी और चांग...