हजारीबाग, जनवरी 9 -- पदमा।प्रतिनिधि पदमा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय,बुण्डू में दो सरकारी एवं एक सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। यहां कार्यरत सहायक अध्यापक इसी वर्ष मार्च माह में अवकाश प्राप्त करेंगे। ऐसे में यहां के बच्चों एवं ग्रामीणों में आस जगी थी कि यहां कम से कम दो सहायक आचार्य को पद स्थापित किया जाएगा। किंतु ऐसा न होने पर विद्यालय के बच्चों समेत ग्रामीणों में घोर निराशा है। विद्यालय प्रबंधन ने शीघ्र सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत शिक्षा विभाग हजारीबाग से अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय में कुल 201 बच्चे नामांकित हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...