रांची, फरवरी 15 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के जडेया, कोडदा और बारूहातू के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस की दो टीम ने ट्रैक्टर चलाकर 70 एकड़ में पोस्ते की फसल नष्ट की। बुंडू के थानेदार इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जंगल क्षेत्र की जमीन में भी पोस्ते की खेती की गई है जिसे नष्ट किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है पोस्ते की खेती नष्ट कर दें अन्यथा पुलिस खेती करनेवाले किसानों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...