रांची, जनवरी 19 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के मधुकामा गांव में सोमवार को स्थानीय विधायक विकास मुंडा ने चेकडैम निर्माण का शिलान्यास किया। इस परियोजना की कुल लागत 62 लाख रुपये है। यह परियोजना क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। विधायक ने कहा कि चेकडैम के निर्माण से वर्षा जल का संरक्षण होगा और भू-जल स्तर में सुधार आएगा। इससे किसानों को खेती के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीणों की आय में भी वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी और उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारना है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...