रांची, फरवरी 14 -- बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस पोस्ते की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। बुंडू पुलिस ने शुक्रवार को कई गांवों में लगभग 52 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की। बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि पोस्ते की खेती को नष्ट करने के लिए दो टीमें बनाई गईं थीं। दोनों टीमों द्वारा तोलसांड़ी, तिलाईपीड़ी और कोड़दा गांवों के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 52 एकड़ में पोस्ता के पौधे नष्ट किए गए। बुंडू पुलिस खेती करनेवालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...