रांची, नवम्बर 19 -- बुंडू, संवाददाता। विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को बुंडू में बुधवार को 50 बेड के फेब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि इस स्वास्थ्य सुविधा के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को अब प्राथमिक और आपातकालीन चिकित्सा के लिए दूर जाने से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही बुंडू में गर्भवती माताओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही बुंडू में सामुदायिक अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि सभी तरह की चिकित्सा बुंडू में हो सके। कार्यक्रम के बाद अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया और मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रोम, बीडीओ सावित्री कुमारी और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...