रांची, फरवरी 8 -- बुंडू में 35 एकड़ में पोस्ते की फसल पुलिस ने नष्ट की 08-फरवरी-बुंडू-1पी-बुंडू में शनिवार को ट्रैक्टर से पोस्ते की खेती नष्ट करती पुलिस। बुंडू, संवाददाता। प्रखंड में शनिवार को बुंडू पुलिस ने लगभग 35 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल नष्ट की। बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि बुंडू के रेदा, तिलाईपीड़ी के जंगली क्षेत्रों और कराम्बू तथा आनेडीह में लगभग 35 एकड़ पोस्ते की फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी। उन्होंने बताया कि खेती किसके द्वारा की गई थी, इसका पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...