रांची, दिसम्बर 9 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के जिलिंगसेरेंग गांव में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने किसान शक्तिपद महतो की धान की फसल को भारी क्षति पहुंचाई। उन्होंने बताया कि अपनी दो एकड़ खेतों में धान की कटाई कर खलिहान ले जाने के लिए इकट्ठा कर रखा था। वह अगले दिन ट्रैक्टर से धान को खलिहान ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी जंगली हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और धान की फसल रौंदकर नष्ट कर दिया। किसानों ने वन विभाग से नुकसान हुए धान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...