रांची, सितम्बर 15 -- बुंडू, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को नगर पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। इसके माध्यम से लोगों के बीच जागरुकता और उसके उद्देश्य तथा महत्वपूर्ण विषयों कार्यक्रम की विस्तृत विवरणी से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में नगर पंचायत प्रशासक शुभम पोद्दार, नगर प्रबंधक अनूप कुमार, विजय कुमार जायसवाल उर्फ रमण गुप्ता, राजेश चौधरी, निशिकांत जोशी तिर्की, मुकेश कुमार सिंह, विभा सिंह विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, महिला समितियों के सदस्य और कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...