रांची, जून 4 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के बारूहातू गांव में विवाह समारोह में पहुंचे वृद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। सरायकेला जिले के दलभंगा थाना क्षेत्र के गेरूपाड़े गांव निवासी 60 वर्षीय पान सिंह मुंडा बुंडू के बारूहातू गांव में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। देर रात सभी लोगों के साथ पान सिंह मुंडा ने खाना खाया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने विवाह स्थल के पास स्थित कुएं में उसका शव देखा। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। आशंका है कि रात में कुआं नहीं देखने से वह उसी में गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...