रांची, नवम्बर 19 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू के ताऊ ग्राम में धूमकुड़िया भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को किया। धूमकुड़िया भवन का निर्माण कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा ग्राम संस्कृति को सुदृढ़ करना तथा युवाओं और समुदाय के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूरा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...