रांची, जून 17 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के एड़किया गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। घटना मंगलवार को दिन के लगभग 12:30 बजे की है। एड़किया गांव निवासी राजमिस्त्री राजेश लोहरा की पत्नी 36 वर्षीय तीजमनी देवी खेत की ओर गई थी। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई। परिजन उसे एनएच स्थित बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुंडू पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतका अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...