रांची, अप्रैल 5 -- बुंडू, संवाददाता। रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को बुंडू में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओमप्रकाश ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान रामनवमी जुलूस के रास्तों पर पड़ने वाले मकानों की छतों पर भी ड्रोन से निगरानी की गई। फ्लैग मार्च धुर्वा मोड़ से महावीर मंदिर होते हुए सुभाष चौक, कालीमंदिर चौक, नवरात्र टोली, पुराना बाजारटोली, चौक बाजार होते हुए पुनः काली मंदिर, थाना रोड होकर बुंडू थाना परिसर में समाप्त हुआ।एसडीएम ने कहा कि रविवार को निकाले जानेवाले रामनवमी शोभायात्रा को ऐहतियात को तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया कि वे रामनवमी शांतिपूर्वक और सुरक्षित मनाएं। असामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च द्वारा यह संदे...