रांची, जून 27 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड में शुक्रवार को मौसीबाड़ी तक भगवान श्रीकृष्ण और मां राधा की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा काली मंदिर से मौसीबाड़ी पहुंची। यहां भगवान आगामी सात दिनों तक रहेंगे। इस दौरान श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचकर पुण्य के भागी बने। स्थानीय विधायक विकास मुंडा और उनकी पत्नी गरिमा सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ रथ खींचा। रथ यात्रा ढोल और नगाड़े के साथ निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...