रांची, फरवरी 26 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू में बुधवार को सुबह से ही शिवालयों में पूजा करने वालों की लंबी कतारें लगीं रहीं। शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान बुंडू थाना परिसर स्थित शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया और प्रकाश व्यवस्था की गई। स्थानीय शिवभक्तों और बुंडू थाना परिवार के सौजन्य से यहां भोग का वितरण किया गया। यहां पूजा करनेवाले भक्तों विशेषकर महिलाओं की लंबी कतार दिन भर और देर शाम तक लगी रही। संध्या के समय प्रतिवर्ष की भांति शिव भक्तों द्वारा कॉलेज रोड से शिव बारात निकाली गई। सड़क के दोनों किनारों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव-बारात में बाराती विभिन्न रूप धारण किए हुए थे। महादेव शिव, देवी पार्वती और माता काली का आकर्षक रूप दर्शकों को खूब भाया। इन झांकियों की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा ...