रांची, सितम्बर 15 -- बुंडू।संवाददाता अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे डायन प्रथा और बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा ने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब हम अंधविश्वास और कुरीतियों से बाहर निकलें। डायन प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करना हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने पंचायत और गांव स्तर तक जागरुकता फैलाने पर बल दिया। एसडीओ ने आगे कहा कि सावित्रीबाई फुले कन्या प्रोत्साहन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सहित समाज कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं से बालिकाओं और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। नाबालिग लड़कियों...