रांची, नवम्बर 15 -- बुंडू, संवाददाता। रांची-टाटा रोड पर कटहलटोली, बुंडू के पास बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे की है। मृतक 60 वर्षीय चमरा महतो ग्राम कठरटोली का निवासी था वह साइकिल से एनएच पार कर रहा था। वहीं घायल बाइक चालक राहुल मंडल बुंडू के गुटूहातू का निवासी है। सूचना मिलने पर बुंडू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को ग्रामीणों की मदद से बुंडू स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...