रांची, जुलाई 8 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू अनुमंडल कार्यालय के पास एक एसयूवी अपने आगे चल रही तूफान नामक बस से टकरा गई। हादसे में एसयूवी सवार चार वर्षीय अनमोल महतो की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिता शिशुपाल महतो और दादा राजेंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बुंडू अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं परिवार के दो सदस्यों को मामूली चोट लगी है जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना मंगलवार की सुबह 10:30 बजे की है। बताया जाता है कि टाटा रेलवे स्टेशन से रांची जा रही तूफान नामक बस (JH05 BL 5833) ने बुंडू अनुमंडल कार्यालय के पास अचानक ब्रेक लगा दी। उसी दौरान पीछे से आ रही एसयूवी (JH10AN 8329) बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि बस का पिछला हिस...