रांची, नवम्बर 12 -- बुंडू, संवाददाता। पांच परगना किसान कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एकता पखवाड़ा के अंतिम दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं आदर्शों पर आधारित नुक्कड़ नाटक और व्याख्यान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ सुरेश गुप्ता ने नवभारत के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका और बलिदान को सहज और ओजस्वी भाषण द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ बीके शर्मा, डॉ सुबोध शुक्ल, डॉ लखीन्द्र मुंडा, डॉ कृष्णा मुंडा, डॉ महावीर मुंडा, डॉ जीनिया नंदी, डॉ तरित सांगा, डॉ जुगनू प्रसाद और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आराधना तिवारी, संगीता जायसवाल आदि मौजूद थे। एकता पखवाड़ा के पहले दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा एकता या...