रांची, जून 21 -- बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र में दलकीडीह और जमटोला गांव के बीच दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घटना शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे की है। मृतक 24 वर्षीय रामजी मुंडा बुंडू के बारेडीह गांव का निवासी था। राहगीरों से सूचना मिलने पर बुंडू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव रिम्स भेज दिया। बताया जाता है कि रामजी मुंडा सोनाहातू से बुंडू की ओर आ रहा था। वहीं अमर सिंह मुंडा तमाड़ के कोकाडीह गांव बुंडू से सोनाहातू की ओर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...