रांची, सितम्बर 12 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू स्थित टीटीसी मैदान और रमेश सिंह मुंडा प्लस स्मारक टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित दो दिनी खेलो झारखंड कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें बुंडू प्रखंड के अंडर 14 से 19 के सरकारी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रथम दिन अभ्यासिक मवि के मैदान में एथलेटिक्स की सभी प्रतियोगिता और दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और रमेश सिंह मुंडा प्लस स्मारक टू उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सावित्री कुमारी द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझिया मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बी...