रांची, मार्च 16 -- बुंडू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एदेलहातू गांव के पास रांची-टाटा मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की रात लगभग आठ बजे की है। मृतका 57 वर्षीय डोली सिंह जमशेदपुर की निवासी थी। बताया जाता है कि एक कार से चार लोग रांची से टाटा की ओर जा रहे थे। रास्ते में चालक को झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकरा गई। तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बुंडू पुलिस ने जमशेदपुर भेज दिया वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...