रांची, फरवरी 23 -- बुंडू, संवाददाता। दशम फॉल थाना क्षेत्र में नाइलगाढ़ा के पास टूरिस्ट बस ने डिवाइडर तोड़ते हुए दवा लेने बुंडू जा रहे फल दुकानदार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में फल दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। मृतक 35 वर्षीय सुनील उत्तरप्रदेश के मऊ जिले का निवासी था। वह अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर में फल की दुकान चलाता था। दशम फॉल पुलिस के अनुसार राजस्थान का एक ट्रक दिल्ली से फल (सेव और अनार) लादकर कटक (ओडिशा) जा रहा था। तैमारा घाटी में नाइलगाढ़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सुनील और उसके साथी ने बाइक रोककर ट्रक चालक की मदद में करने लगे। उसी दौरान रांची की ओर से आ रही टूरिस्ट बस ने सुनील को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी...