रांची, जुलाई 27 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के रेलाडीह में रविवार को ग्राम प्रधान मानकी जगदीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बंता-राहे-बुंडू बाईपास पथ का विरोध करने का निर्णय लिया गया। वहीं भू अर्जन के नोटिस का जवाब 60 दिनों में देने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कहा कि जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे। ग्राम सभा में खूंटकट्टी क्षेत्र में बगैर ग्रामसभा की अनुमति से भू अर्जन की प्रक्रिया जारी करने के खिलाफ जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। ग्रामसभा में पूर्व में गठित शेड्यूल एरिया संघर्ष समिति का विस्तार किया गया। ग्राम सभा ने आरोप लगाया कि झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के तकनीकी सदस्य ने भू अर्जन पदाधिकारी रांची को भू अर्जन प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। इस...