रांची, अक्टूबर 24 -- बुंडू, प्रतिनिधि। कुशवाहा भवन में इफको द्वारा शुक्रवार को नैनो उर्वरक विक्रेता और प्रगतिशील किसानों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुंडू, राहे, सोनाहातू, तमाड़ और सिल्ली के लगभग 150 उर्वरक विक्रेता और किसान शामिल हुए। मुख्य अतिथि सुरुचि कुमारी ने कहा कि इफको एक ऐसी सहकारी संस्था है, जो खेती को सशक्त और लाभकारी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों और विक्रेताओं को आधुनिक खेती में नैनो उर्वरकों के महत्व और प्रयोग की जानकारी दी जाती है। डॉ शशि भूषण समदर्शी, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको झारखंड ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के रबी फसलों जैसे गेहूं, आलू, मक्का और मटर में प्रयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चंदन कुमार, प्रबंधक इफको, रा...