रांची, मई 2 -- बुंडू, संवाददाता। दशम फॉल के के पर्यटन स्थल पर कार्यरत पर्यटनकर्मी 50 वर्षीय सनिका मुंडा की गुरुवार की देर रात कुएं में डूबने से मौत हो गई। वह दो दिनों से बीमार था और टहलते हुए अपने घर के पास कुएं के पास चला गया और पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। परिजन उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले जा रहे थे, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सनिका की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। सनिका के परिजनों ने बताया कि जेटीडीसी पर्यटन विभाग द्वारा पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया। सनिका की मौत पर हुंडरू, जोन्हा, सीता दशम, पंचघाघ, हिरणी और लोध आदि जलप्रपात पर्यटन स्थल के पर्यटनकर्मियों ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...