रांची, सितम्बर 11 -- बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के डमारी मोड़ के पास टाटा से रांची जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय विद्याधर महतो की मौके पर मौत हो गई और पुत्री सीमा कुमारी का दायां हाथ टूट गया। वहीं दुर्घटना में सीमा पुत्र हर्षित को हल्की खरोंच लगी है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि विद्याधर महतो अपने समधी के घर इचाडीह, तमाड़ से बाइक से अपने घर सोनाहातू के हितजारा लौट रहे थे। इस संबंध में बुंडू पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। सीमा का पति भारतीय सेना का जवान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...