रांची, मई 22 -- बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निरीक्षण भवन स्थित टीवीएस शोरूम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। घटना बुधवार की रात लगभग 11 बजे है। मृतक की 23 वर्षीय नीतीश कुमार सोनाहातू थाना क्षेत्र के लांदूपडीह गांव का निवासी था। नीतीश कुमार पंच परगना किसान कॉलेज, बुंडू के स्नातक सेमेस्टर-2 का छात्र था। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात वह बुंडू बस स्टैंड से पैदल आदर्श नगर की ओर जा रहा था। बुंडू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...