रांची, नवम्बर 25 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवटंगरा मंदिर परिसर में मंगलवार को मुखिया कृष्णा पातर और ग्रामप्रधान अक्षय महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में सड़क निर्माण के लिए जमीन नहीं देना है। ज्ञात हो कि बुंडू-बंता सड़क निर्माण में सड़क को बाईपास करने का प्रस्ताव पारित है। मांझीडीह गांव से डोमनडीह गांव तक खेत में सड़क बनाई जाएगी। सड़क निर्माण में कई रैयतों की खेती लायक जमीन अधिग्रहण की जाएगी जिससे काफी लोग भूमिहीन हो जाएंगे। जमीन का मुआवजा भी काफी कम है। उस मुआवजा से रैयतों का जीवन यापन नहीं हो सकता। रैयतों में महेशपुर गांव के मधुसूदन महतो, भगीरथ महतो, पुरानानगर के अजय महतो, पशुपति महतो उमेश महतो, मांझीडीह के श्रीकांत मांझी, वाणेश्वर मांझी, भीम मांझी, कुबाडीह गांव के विशेश्वर महतो क...