बोकारो, दिसम्बर 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय भवन में शुक्रवार को अंकेक्षण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गौरतलब है कि आई एस ओ प्रमाणित ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित वार्षिक मूल्यांकन की प्रक्रिया किया जाना है। यह अंकेक्षण पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार तथा आई एस ओ प्रमाणपत्र के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत आई एस ओ प्रमाणित ग्राम पंचायतों में प्रतिवर्ष मूल्यांकन अनिवार्य है। अंकेक्षण के दौरान पंचायत द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता, अभिलेख संधारण, पारदर्शिता, जवाबदेही, शिकायत निवारण प्रणाली, नागरिक केंद्रित सेवा वितरण तथा आधारभूत एवं डिजिटल संरचना की विस्तृत समीक्षा की गई। अंकेक्षण प्रक्रिया में जिला परियोजना प्रबंधक, सी एस सी , जिला परियोजना प्रबंधक, डीपीआरसी की सक्रिय सहभा...