रांची, मई 23 -- बुंडू, संवाददाता। एनएच-33 पर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में बुधवार को शॉट सर्किट के बाद आग लगने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं। शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान ने बताया कि जली वायरिंग की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को दिन भर वाच किया जाएगा। यदि सब ठीक रहा तो सोमवार से आम लोगों के लिए अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...