हजारीबाग, नवम्बर 22 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू कोल परियोजना को लेकर अधिकृत कंपनी की ओर से परियोजना क्षेत्र में वन भूमि पर किए जा रहे ड्रोन कैमरा से सर्वे का विरोध किया गया। विरोध में शनिवार को बुंडू पंचायत के सभी राजस्व गांव से सैंकड़ों भू रैयतों का जुटान राजा गोसाई के प्रांगण में हुआ। जहां एक स्वर में रैयतों ने परियोजना का विरोध किया ।ड्रोन सर्वे को रोकने का निर्णय लिया गया। हाल के दिनों में परियोजना द्वारा अधिग्रहित वन भूमि अंतर्गत बुंडू, लोहरसा एवं कोले वन क्षेत्र में ड्रोन सर्वे का कार्य किया गया । जिसकी सूचना स्थानीय रैयतों को मिलते ही सर्वे कार्य को रोक दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना अंतर्गत कुल 1314 एकड़ वन भूमि अधिग्रहण की गई है। जिसपर बिना रैयतों के सहमति के पश्चात सर्वे कार्य को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की ग...