रांची, जनवरी 31 -- बुंडू, संवाददाता। हंस फांउडेशन द्वारा बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल, एनएच 33 पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लोगों के लिए संचालित हंस डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में रांची के रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ नवीन कुमार वर्णवाल ने मरीजों की जांच और डायलिसिस की। डॉ नवीन ने बताया कि कैंप में कुल 26 किडनी मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गई। वहीं छह किडनी मरीजों की डायलिसिस की गई। डॉ वर्णवाल ने कहा कि किसी भी बीमारी का इलाज से बेहतर बचाव है। किडनी से संबंधित बीमारी की जांच यदि प्रारंभिक अवस्था में की जाए तो इसे जड़ से ठीक किया जा सकता है। कैंप में किडनी मरीजों की जांच एवं डायलिसिस में डॉ नवीन कुमार वर्णवाल को डॉ यशवंत सिंह, टेक्नीशियन आस्तिक...