रांची, अप्रैल 12 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू नगर में स्थित तीन जलमीनारों में से नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित जलमीनार से जलापूर्ति दो दिनों से ठप है। इससे बुंडू की आधी आबादी पीने के पानी के लिए परेशान है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत स्थित आईबी के पास जलापूर्ति पाइप बिछाने के क्रम में मेन पाइप को जेसीबी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ठेकेदार द्वारा घटिया पाइप लगाने से पाइप बार-बार लीकेज हो रही है। जिससे नगर पंचायत कार्यालय स्थित जलमीनार से जलापूर्ति रोक दी जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...