रांची, अगस्त 26 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के दो गांव-बारूहातू और डारूहातू अतिवृष्टि के कारण जलमग्न हो गए। नालियां भर गईं और घरों में पानी घुस गया। जिससे ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा था। प्रभावित ग्रामीणों ने मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में सीओ हंस हेंब्रम से मिलकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। सीओ ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जल जमाव स्थल पर जेसीबी से कटाव कर तत्काल राहत और घर में घुसे पानी को जेनरेटर और मोटर से बाहर निकलवाया। मंगलवार को बारुहातू की मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में प्रभावित गांवों के ग्रामीण सीओ से मिलकर अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान, गिरे मकानों के पुनर्निर्माण और गरीबों को राशन देने की व्यवस्था करने की मांग की। सीओ ने तत्काल कार्रवाई करने का भरोस...