रांची, मई 12 -- बुंडू, संवाददाता बुंडू के तैमारा परिसर अंतर्गत हुआंगहातू गांव के जंगलों में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक मवेशी का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद सोमवार को बुंडू से वन विभाग की एक टीम हुआंगहातु गांव पहुंची। बुंडू के फॉरेस्टर इंचार्ज रोशन श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग ने स्थल का जायजा लिया और मृत मवेशी के जख्मों की जांच की। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मवेशी को जिस तरीके से मारा गया है, उसे देखकर आशंका है कि मवेशी की मौत बाघ के हमले से हुई है। उन्होंने बताया कि टीम ने आसपास फुटमार्क तलाशने का प्रयास किया, परंतु अभी तक ऐसा कोई फुटमार्क नहीं मिला, जिससे साबित हो कि जंगल में बाघ है। वन विभाग की टीम अब भी घटनास्थल की जांच करने में जुटी है। जांच रिपोर्ट वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी ग...