रांची, अगस्त 27 -- बुंडू, संवाददाता। सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू की दो लड़कियों का अंडर-15 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयन किया गया है। दोनों बालिकाओं का मेडिकल टेस्ट 30 अगस्त को जेएससीए स्टेडियम रांची में होगा। दोनों लड़कियां सपना कुमारी और काजल कुमारी कस्तूरबा विद्यालय बुंडू में पढ़ाई करती हैं। सपना, बोड़कोलमा, एदेलहातु बुंडू की निवासी है और काजल कुमारी पुराना बाजारटोली की रहनेवाली है। सोनेट क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर जीतू कुमार समेत क्लब के कोच अहसान अंसारी, एसपी गौतम, चंचल भट्टाचार्य, सुब्रतो घोष, अजात शत्रु, राजेश गुप्ता, जितेश सिंह, विनय राणा, विष्णु स्वांसी, चंद्रकांत महतो, सुनीता लौदा और सीमा सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...