रांची, अप्रैल 8 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के गभड़ेया पंचायत के नवाडीह गांव में मंगलवार को डालसा द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनया ने 10 मई को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। उन्होंने नशा उन्मूलन पर युवाओं से कहा कि नशा न करें, नशा से तन और धन दोनों की हानि होती है। बाल विवाह पर बोलीं कि अभिभावक अपने बच्चियों का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें। पीएलवी सोनामनी देवी और रुक्मिणी देवी ने कहा कि विचाराधीन बंदियों तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगों को डालसा द्वारा मुकदमा लड़ने और अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। सुनीता कुमारी ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा, वृद्धा, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड और शौचाल...