रांची, दिसम्बर 27 -- बुंडू, संवाददाता। महाराष्ट्र के नासिक स्थित संगमनेर शहर में 29 दिसंबर से तीन जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए संगमनेर पहुंच रहे हैं। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू की छात्रा काव्या ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर और जूनियर वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। काव्या का चयन विशेष रूप से 'लेग बैलेंस योग' प्रतियोगिता के लिए हुआ है। काव्या बुंडू क्षेत्र से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली पहली प्रतिभागी हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू के प्राचार्य सुभ...