रांची, सितम्बर 8 -- राहे, प्रतिनिधि। बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने सोमवार को राहे अंचल कार्यालय में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ और अंचलकर्मियों से बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राहे प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में जाकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। महिला डॉक्टर से स्वास्थ्य उपकेंद्र में हो रही परेशानी के संबंध में पूछताछ की। एसडीएम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की व्यवस्था देखकर नाराजगी जताई। एसडीएम ने कहा कि जो भी व्यवस्था नहीं है उसे दुरुस्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...