बोकारो, दिसम्बर 29 -- पेटरवार। बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से प्रखंड के बुंडू पंचायत के कमार टोला, मेला टांड और बाजार टांड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को दो-दो सेट गर्म वस्त्र उपलब्ध कराया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए गर्म पोशाक को बुंडू मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिन्हा ने आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे आदिवासी बच्चों को प्रदान किया। केंद्र के बच्चे गर्म पोशाक प्राप्त होने पर काफी खुश नजर आ रहे थे। कमार टोला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 25, बुंडू मेला टांड आंगनबाड़ी केंद्र के 20 और बाजार टांड आंगनबाड़ी केंद्र में 15 बच्चों को गर्म वस्त्र मुहैया कराया गया। इस दौरान कमार टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मंजू देवी, सहायिका सुनीता देवी, मेला टांड आंगनबाड़ी केंद्र की सेविक...