रांची, मई 21 -- बुंडू, संवाददाता। एनएच-33 स्थित बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्यूसर की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन अस्पताल की पूरी विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे मुख्य स्विच के पास शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग से वायरिंग बुरी तरह जल गई, जिससे अस्पताल में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। वायरिंग जल जाने के कारण जेनरेटर भी चालू नहीं किया जा सकता, जिससे जल आपूर्ति भी बाधित हो गई है। डॉ पासवान ने बताया कि तकनीकी मरम्मत में समय लगने की वजह से ट्रॉमा सेंटर और डायलिसिस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। जब तक ...