चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। ग्रामीणों ने राइकोट कुंवर के बुंगा-बनस्वाड़ तोक सड़क में डामर करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। डामर नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण मोहन सिंह बिष्ट, जोगा राम, केदार सिंह, कैलाश सिंह आदि ने बताया कि मरोड़ाखान लिंक रोड से राईकोट कुंवर के बुंगा व बनस्वाड़ तोक तक करीब तीन किलोमीटर सड़क बननी है। जिसमें वर्ष 2011 में विधायक निधि से एक किमी कटिंग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...