नई दिल्ली, जून 26 -- अगर आपने बी.कॉम की डिग्री हासिल की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है। 2025 की इस भर्ती में 266 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें बी.कॉम वाले उम्मीदवार खास तौर से पात्र माने गए हैं। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने 11 जून 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) के कुल 266 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 3 जुलाई 2025 है।कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती में बी.कॉम, एम.कॉम, सीए, सीएस, और फाइनेंस क्षेत्र से जुड़ी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और जनरल ग्रेजुएट्स भी अन्य भर्तियों के लिए पात्र हैं,...