छपरा, जून 2 -- जेपी विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना, 20 जून तक भर सकेंगे फॉर्म छपरा ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने बी.एड. सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, विद्यार्थी 10 जून से 20 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरकर संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा शुल्क 2375 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे समय पर भुगतान करना अनिवार्य होगा। महाविद्यालयों को सभी छात्रों के फॉर्म विश्वविद्यालय में 22 जून तक जमा करने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा फॉर्म के साथ छात्रों को स्नातक अंक-पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण-पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की स...