दुमका, सितम्बर 15 -- छात्र समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एवं छात्र नेता डॉ श्याम देव हेंब्रम की अध्यक्षता में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनूल कंदीर को बी.एड. पाठ्यक्रम के नामांकन शुल्क पूर्व की भांति रखने के संबंध में आवेदन सौंपा। आवेदन के जरिए कहा गया कि छात्र समन्वय समिति ये मांग करती है कि पूर्व निर्धारित बी.एड. शुलक प्रत्येक महाविद्यालय में 16 शिक्षक, 2 कर्मचारी के मापदण्ड में 88,000/- रुपया तय किया गया था। परन्तु साल के दरमयान प्रायः सभी महाविद्यालयों के बी.एड. शिक्षकों की संख्या 5 से 7 हो गई है। जबकि छात्रों द्वारा 5 महाविद्यालयों में 80 शिक्षकों के वेतन के अनुरुप नामांकन शुल्क लिया जाता रहा। लेकिन 5 से 7 शिक्षक ही इन महाविद्यालयों में कार्यरत थे। 9 साल का बचत राशि छात्रहित में सार्वजनिक किया जाय । कहा कि एन...