हाथरस, जनवरी 5 -- सासनी-हाथरस। सासनी के गांव समामई से रामेश्वर के लिए कांवड लेकर गए लोगों में हाथरस जंक्शन के बबूल गांव का किशोर भी शामिल था। जोकि सड़क हादसे में घायल हुआ था,शनिवार की रात को उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन नागपुर के लिए रवाना हो गए। पिछले दिनों नागपुर से सौ किलोमीटर दूर सड़क हादसे में समामई के कांवडिये की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। रविवार को जहां पुलिस बल की मौजूदगी में समामई के मृतक जगदीश के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बताते चले कि इस सड़क हादसे में घायल हाथरस जंक्शन के गांव बबूल निवासी 16 वर्षीय पीयूष पुत्र योगेश दीक्षित का उपचार चल रहा था। शनिवार की देर रात को पीयूष की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पीयूष की मौत हो जाने की जानका...